कासगंज: जिले में शादी समारोह के दौरान गेहूं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रास्ता देने को लेकर शनिवार रात दो पक्षों में झगड़ा और पथराव हुआ। इस दौरान ईंट मारकर एक राशन डीलर की हत्या कर दी गई। दो अन्य घायल हो गए।

मामला सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला कोठी का है। मृतक की पहचान तेज सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के पुत्र अतुल की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को राशन डीलर के शव का पोस्टमार्टम कराया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो उठे और सिढ़पुरा-धुमरी मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान पौन घंटे तक मार्ग जाम रहा, जिससे बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version