प्रेस विज्ञप्ति

मथुरा, 26 अप्रैल 2025। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, ठाकुर दाऊजी महाराज, विराजमान, बल्देव, मथुरा मंदिर के समस्त पण्डों/सेवायतों को दिनांक 5 मई 2025 को सांय 4 बजे मंदिर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु सूचित किया जाता है। बैठक में पूरक अनुबंधपत्र तैयार किया जाएगा तथा सात सदस्यीय प्रबंधन समिति के गठन हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।
पूर्व में जारी सार्वजनिक सूचनाओं के माध्यम से 779 पण्डों/सेवायतों को बैठक के संबंध में अवगत कराया जा चुका है। उपस्थिति सुनिश्चित कर मंदिर प्रबंधन के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागिता प्रदान करें।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version