झाँसी: सोमवार दोपहर यूपी के झांसी स्थित चिरगांव बाइपास के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचल दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत ने मां को बदहवास कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस आरोपी चालक को तलाश रही है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

मोंठ के अमरा गांव निवासी ओमवती पत्नी गोविंद सिंह अपने बेटे प्रेम नारायण (16) के साथ सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में पैसा निकालने गई थी। मां-बेटे 67 हजार रुपये बैंक से निकालकर वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब 12:35 बजे दोनों जैसे ही चिरगांव बाइपास के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। सड़क पर सिर के बल गिरने से प्रेमनारायण को गहरी चोट आ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि मां ओमवती घायल हो गई। सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है।

परिजनों ने पैसा छीनने का लगाया आरोप

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि मां-बेटे जब पैसा निकालकर बाहर आ रहे थे तब बदमाश पीछे लग गए थे। प्रेम नारायण के चचेरे भाई अरविंद ने आरोप लगाते हुए पैसों से भरा बैग छीन लिया गया था। इससे ओमवती नीचे गिर पड़ी। प्रेम नारायण के बदमाशों का पीछा करने पर हादसा हो गया। पुलिस उनके आरोप की छानबीन कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version