मथुरा: प्रताप मॉन्टेसरी स्कूल, मथुरा में आज संस्थापक स्वर्गीय चरण सिंह जादौन जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अर्पित जादौन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्व. चरण सिंह जादौन के योगदानों को याद किया और उनके द्वारा स्थापित इस शिक्षण संस्थान की गौरवशाली यात्रा को साझा किया।

अर्पित जादौन ने बताया कि आज से 46 वर्ष पूर्व, अपने पिता के नाम पर केवल पाँच बच्चों के साथ इस विद्यालय की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा, “स्वर्गीय चरण सिंह जादौन जी की मेहनत और समर्पण के कारण आज यह संस्थान एक वटवृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर कई छात्र आज डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक और विभिन्न सरकारी पदों पर कार्यरत हैं।”

उन्होंने विद्यार्थियों से गर्व करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह विद्यालय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. प्रताप सिंह के नाम से संचालित होता है और उसका उद्देश्य देश को जिम्मेदार नागरिक प्रदान करना है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य श्रीमती पुष्पलता जादौन, प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा सक्सेना एवं शिक्षकगण — पूनम सैनी, आराधना जौहरी, निशा सेन, दीप्ति सक्सेना, बबीता यादव तथा लक्ष्मी देवी सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी ने मिलकर स्व. चरण सिंह जादौन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version