अयोध्या। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चिरंजीव हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं के माता-पिता को आम का पौधा भेंट किया गया । पर्यावरण संरक्षण का अनोखा प्रयास,नवजात शिशुओं की खुशियों के साथ पौधा।

भगवानदीन मेमोरियल चिरंजीव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एनवायरमेंट सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम “पौध लगाये हर इन्सान, पैदा हो जब घर संतान” के तहत रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव व चिरंजीव हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० उमेश चौधरी, निदेशिका डॉ० जयन्ती चौधरी के द्वारा चिरंजीव हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले 04 नवजात शिशुओं के माता-पिता को एक-एक आम का पौधा भेंट किया गया।

माननीय विधायक ने कहा कि चिरंजीव हॉस्पिटल द्वारा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर नवजात शिशुओं के नाम पर रोपित करने के लिए आम का फलदार पौधा दिया गया है, यह बहुत ही अनोखी पहल है देश का पहला ऐसा हॉस्पिटल होगा जहां से पर्यावरण संरक्षण का यह अनोखा प्रयास किया जा रहा है, वहीं जिले में “ट्री-मैन” के नाम से विख्यात श्रवणजीत कनौजिया की प्रशंसा की।

हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ० जयन्ती ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में जितने में नवजात शिशुओं का जन्म होगा उन सभी को फलदार पौधा दिया जाएगा, शिशुओं के माता-पिता को बच्चे के बड़े होने के साथ-साथ पौधे की देख रेख करने की शपथ दिलाई गयी, वहीं अस्पताल के अध्यक्ष डॉ० उमेश चौधरी ने कहा कि बच्चों के नाम पर जो बच्चों के माता-पिता द्वारा पौध रोपित किया जाएगा उसकी जिओ टैगिंग फोटो कराई जाएगी और पौधे की देखरेख करने के लिए 3 साल बाद जिओ टैगिंग के माध्यम से रोपित पौधे की स्थिति के निरीक्षणोपरान्त बच्चे के माता-पिता को प्रोत्साहन के तौर पर चिरंजीव हॉस्पिटल द्वारा रुपये-1100/- दिया जाएंगे, पर्यावरण प्रेमी श्रवणजीत कनौजिया ने कहा कि जीवित रहने के लिए हम सभी को हवा और पानी की आवश्यकता पड़ती है।

हम सभी को यह संकल्प लेना होगा की हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण कर उसकी देखभाल करें- “जो भरा नहीं है भावो से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें प्रकृति के लिए प्यार नहीं” की विचारधारा के साथ आज के इस अनूठी पहल में डॉ० अविनाश साहू, राजेश यादव, रविमणि चौधरी, के. पी. मिश्र, विनीत, भरत प्रकाश, सहदेव, विजेन्द्र, अनुज, संदीप व समस्त स्टाफ के साथ- साथ ग्राम सभा परसपुर सथरा, मिल्कीपुर की प्रधान श्रीमती अनीता कनौजिया जी व ग्राम सभा मजनायी के प्रधान पवन यादव जी भी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – देव बक्स वर्मा

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version