मथुरा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती जी के दिशा-निर्देशन में मथुरा जनपद के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव अडीग की सैनी धर्मशाला में ओबीसी सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण भाईचारा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता भाईचारा कमेटी के जिला संयोजक ओमप्रकाश बघेल ने की। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि साहू, फुले, परियार जैसे पिछड़े समाज के महापुरुषों के मिशन और आंदोलन की प्रतिनिधि है। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को समान अधिकार और समता पर आधारित समाज देने का कार्य किया, जिसे आगे बढ़ाते हुए मान्यवर कांशीराम जी ने बसपा की स्थापना की और बहन मायावती को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी।

बैठक के दौरान सैनी और बघेल समाज के लोगों ने महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करते हुए बसपा की सदस्यता ग्रहण की और संकल्प लिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूर्ण समर्थन देंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, भाईचारा कमेटी के संयोजक जितेंद्र प्रधान, विधानसभा संयोजक गुलाब सैनी, दिनेश कुमार एडवोकेट, राजाराम, चंद्रशेखर बघेल, महेश सैनी, रमेश बघेल, नरेंद्र सैनी, कुंदन सिंह बघेल, सत्येंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version