मुरैना/मप्र। मुरैना की सिटी कोतवाली में एक हैरान कर देने वाला मंजर देखने को मिला। एक युवक अपने कटे हुए हाथ (हाथ की उंगलियों) से बहते खून के साथ सीधे कोतवाली पहुंचा, लेकिन यहां न तो किसी ने उसकी बात सुनी और न ही उसकी मदद की गई।
दरअसल, मुरैना की एसबीआई किओस्क पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक के हाथ में गंभीर चोट आ गई। खून तेजी से बह रहा था, हालत बिगड़ती जा रही थी। पीड़ित युवक मदद की उम्मीद लेकर कोतवाली पहुंचा, लेकिन वहां उसका दर्द कोई नहीं समझ सका। पुलिस ने बिना कुछ पूछे-समझे उसे इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।

हैरानी की बात ये रही कि घायल युवक अकेला ही अस्पताल गया, खुद ही इलाज करवाया, पट्टी बंधवाई और खून रोकने की कोशिश की। कोतवाली के अंदर जहां-जहां से वो गुज़रा, वहां खून ही खून फैल गया। ऐसा लग रहा था मानो कोतवाली किसी वारदात की गवाह बन चुकी हो।
सवाल ये उठता है कि अगर पुलिस ही वक्त पर मदद न करे, तो आम जनता किसके पास जाए..
______________
जिला ब्यूरो चीफ मुरैना🔹 मुहम्मद इसरार खान