फतेहपुर सीकरी/आगरा:  फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव अरहेरा में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अलमारी और बक्सों से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। इस दौरान परिवार के सदस्य आंगन में सोते रहे। ग्रामीण वासुदेव और लोकेंद्र पुत्रगण हिम्मत सिंह के घरों से चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।

इसी के पास रामनरेश के घर से भी चोरी हुई। चोरों ने उनकी पुत्री करिश्मा की गोद भराई में मिली सोने की अंगूठी और पायल के साथ वासुदेव के घर से दो लाख रुपए नकद भी ले गए। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो कमरों के ताले टूटे मिले। घर में अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चोर कुछ छोटे संदूक और सूटकेस छत पर ले गए। कुछ बक्से खेतों में फेंके मिले हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, सब इंस्पेक्टर अनुज शर्मा, उमराव और रजनीश सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। गांव के सरपंच हरिप्रसाद चौधरी और पूर्व प्रधान कालू ने बताया कि इससे पहले चोर ग्राम पंचायत रोझोली, ग्राम पंचायत डाबर और ग्राम पंचायत भोपुर गांव में भी वारदात कर चुके हैं। पुलिस को अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है आए दिन आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version