आगरा। आम्बेडकर शोभायात्रा और भीम नगरी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी समझाई। पुलिस इसलिए भी अलर्ट है क्योंकि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा मार्ग को तीन सुपर जोन में बांटा गया है। मोबाइल टावर और रूफ टॉप के ज़रिए शोभायात्रा और कार्यक्रम स्थल की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। जिले के बाहर से पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल भी आगरा आ चुका है।
रविवार को पुलिस लाइन में हुई ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने एसीपी, थानाध्यक्षों को बताया कि उन्हें किस प्रकार मुस्तैद रहना है। सभी की ड्यूटी तय की गई। कार्यक्रमों और शोभायात्रा को तीन सुपर जोन, आठ जोन और 36 सब जोन में बांटा गया है। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 14 किमी लंबे मार्ग पर जगह- जगह फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी।