फतेहाबाद/आगरा: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 29 वे माइल स्टोन पर सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रक को हटाने का प्रयास कर रहे दो यूपीडा कर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब 2 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 29+600 पर एक ट्रक नंबर RJ 19GE8717 जिसे चालक मगराद पुत्र मोती राम निवासी छेवडा थाना ओसिया जोधपुर राजस्थान मोबाइल चला रहा था। जो मोरबी से गया बिहार टाइल्स ले कर जा रहा था। तभी ट्रक बंद हो गया तथा ट्रक चालक ने ट्रक को पीली पट्टी में खड़ा कर लिया। इतने में ही पैट्रोलिंग पार्टी नंबर यूपीडा 5 आ गयी। ट्रक स्टार्ट कराने का प्रयास किया किन्तु ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ। पैट्रोलिंग पार्टी यूपीडा 5 ब्रेक डाउन डाल रहे थे ।
इतने में पीछे से एक ट्रेलर नंबर RJ47GA6000 जिसे चालक रिंकू पुत्र प्यारेलाल निवासी मकरंद गढ़ी थाना नौझील मथुरा चला रहा था। ट्रेलर में कोयला भरा हुआ है जो भुज से नैपाल जा रहा था। चालक को नींद आ जाने के कारण आगे खड़े ब्रेक डाउन ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में यूपीडा 5 के कर्मचारी भूतपूर्व सैनिक अरुण के हाथ और पैर में खरोंच लगी। राम नरेश के माथे पर तथा दाहिनी टांग में गुम चोट लगी। दोनों चालकों में मगराद के कमर में गहरी चोट तथा रिंकू के मामूली खरोंच लगी है। सूचना पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधा मोहन सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर सावधानी पूर्वक राहत कार्य कराया गया। घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा ।
वही दुसरी घटना किलोमीटर संख्या 25 लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई जहां अनुराग वर्मा उम्र 33 वर्ष पुत्र श्री पी डी वर्मा निवासी 721/53 हिंद नगर थाना सरोजिनी नगर लखनऊ अपनी पत्नी श्रीमती काजल वर्मा उम्र 32 वर्ष के साथ लखनऊ से आगरा अपनी कार संख्या अप 32 क्यूं बी 4122 से जा रहे थे। किलोमीटर संख्या 25 पर उनकी कार बीच वाले डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे कार आगे से छात्रिग्रस्त हो गई । कार को यूपीडा की टीम अपने साथ टोल पर ले गई। अनुराग व उनकी पत्नी श्रीमती काजल को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई ।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता