आगरा: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षा में नकल कराने की आशंका पर आगरा और मैनपुरी का एक-एक परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है। इन केंद्रों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा के लिए नए केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, आगरा के तीन और मैनपुरी के एक केंद्र में नकल की शिकायत के बाद पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। शनिवार से इन केंद्रों की परीक्षा पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी।
विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की बीए, बीएससी, बीकाॅम की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हुई हैं। विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर लगे वाॅयस रिकाॅर्डर युक्त सीसीटीवी को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. ओम प्रकाश ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी की ओर से सामूहिक नकल की रिपोर्ट देने पर श्री किरोरी लाल शास्त्री महाविद्यालय, जगनेर परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया है। इस केंद्र पर दो काॅलेजों की परीक्षा थी।
इसमें से श्री किरोरी लाल शास्त्री महाविद्यालय, जगनेर के छात्रों की आगे की परीक्षा अब सरदार पटेल एजुकेशनल काॅलेज खेरागढ़ पर होगी। वहीं, श्री सुरेश चंद्र शर्मा डिग्री काॅलेज, जगनेर के छात्रों की परीक्षा श्री सुरेश चंद सिंघल मेमोरियल महाविद्यालय में होगी। इसके साथ ही छात्राओं के लिए स्वकेंद्र बनाए गए एसबीडी काॅलेज ऑफ साइंस एंड एजुकेशन इटावा रोड, मैनपुरी में सामूहिक नकल कराने की रिपोर्ट दी गई है। केंद्र निरस्त कर दिया है, इस केंद्र की छात्राओं की परीक्षा अब भगवती देवी स्मृति महाविद्यालय कुरारी, मैनपुरी में होगी। वहीं, सचल दल ने आगरा के तीन और मैनपुरी के एक केंद्र पर सामूहिक नकल कराने की रिपोर्ट दी है, इन केंद्रों पर आगे की परीक्षा पर्यवेक्षक की निगरानी में होगी।
केंद्र का नाम पर्यवेक्षक
- श्री बांके बिहारी जी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट शमसाबाद – डाॅ. निखिलेश कुमार, आगरा काॅलेज
- माता सूरजमुखी गर्ल्स डिग्री कालेज ऑफ कामर्स एंड इकोनॉमिक्स, शाहदरा – डाॅ. शैलेंद्र कुमार, आगरा काॅलेज
- श्री रघुकुल महाविद्यालय बकलपुर, खेरागढ़ – डाॅ. मिथलेश, आरबीएस काॅलेज
- आदर्श कृष्णा पीजी काॅलेज ऑफ एजुकेशन भूपनगर मैनपुरी – डाॅ. यतेंद्र कुमार, चित्रगुप्त पीजी काॅलेज, मैनपुरी