फतेहपुर सिकरी/आगरा। विकासखंड फतेहपुर सीकरी क्षेत्र गांव मंडी मिर्जा खान में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। बता दें पीड़ित देवेश पुत्र पदम सिंह निवासी मंडी मिर्जा खां फतेहपुर सीकरी आगरा के घर मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर की पीछे बनी बाउंड्री को फांदकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया।

चुराए गए आभूषणों में पीड़ित ने एक सोने का हार ,आठ चूड़ी, दो टीका,5 चेन, 5 अंगूठी, दो मंगलसूत्र, दो बेसर, तीन चांदी कमरबंद फुल, दो कमरबंद हाफ, दो जोड़ी छागल,दो हथ फूल के साथ अन्य छोटी बड़ी सामग्री को चुरा ले गए। पीड़ित द्वारा करीब 16 लख रुपए की चोरी बताई गई है।

सूचना पर थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह घटना स्थल पर मय पुलिसबल के साथ पहुंचे, और जांच पड़ताल कर पीड़ित को जल्द चोरी के खुलासें का आश्वासन दिया है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version