फतेहपुर सीकरी/आगरा। रविवार को स्मारकों में मौजूद संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान संग्रहालय की सांस्कृतिक धरोहरों पर प्रकाश डाला गया।

बता दे कि संगोष्ठी में मौजूद अधिकारियों ने संग्रहालय की ऐतिहासिक विरासत और संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस मौके पर संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं में विरासत संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस दौरान सहायक अधीक्षक पुरातत्व जितेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, संरक्षण सहायक दिलीप सिंह, उद्यान सहायक जितेंद्र सोलंकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version