सहारनपुर: इमरान मसूद ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर सीधा वार करते हुए कह दिया —
“देश अब जवाब चाहता है। अब वक्त है पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का। इंदिरा जी ने किया था बांग्लादेश, अब मोदी करें अगला वार!”

 उन्होंने साफ कहा – “हमारा सपना है पाकिस्तान के दो टुकड़े हों!”
मोदी को ललकारते हुए बोले – “अगर दम है तो दिखाएं लौह-इच्छाशक्ति!”

 और यहीं नहीं रुके मसूद —
राहुल गांधी को बताया सामाजिक न्याय का योद्धा,
कहा – “जातिगत जनगणना राहुल की जीत है।”

 विपक्ष के तेवर तल्ख़, सरकार पर दबाव भारी।
क्या कांग्रेस अब आक्रामक मोड में है?
या ये बयान पार्टी लाइन से अलग एक ‘ओवरएक्टिंग’ है?

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version