फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी साबराय में एक विवाहिता की विषाक्त पदार्थ सेवन से हालत बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वही ससुरालीजनो पर महिला को जहरीला पदार्थ पिलाकर नुकसान पहुंचाने का आरोपी पीड़िता के पिता ने लगाया है।

आगरा के थाना सैया के ग्राम नदीम निवासी गंगा राम पुत्र रामचरण ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री ललिता का विवाह फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी साबराय निवासी अतर सिंह के साथ हुआ था। बीती शनिवार रात ससुरालीजनो ने ललिता के साथ जमकर मारपीट की।तथा उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई।

जानकारी होने पर महिला के मायके वाले फतेहाबाद पहुंचे जहां घर पर कोई भी ससुरालीजन नहीं मिला गंभीर अवस्था में ललिता को फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत थाना फतेहाबाद में देते हुए ससुरालीजनों के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version