आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक युवक की तबीयत बिगड़ने पर एसीपी ने उसकी जान बचाई। एसीपी के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।
बताया जा रहा है सुबह यात्रा में एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
https://x.com/madanjournalist/status/1912057827688059050?t=Hcloqv91zk-9mMZWvo0-7Q&s=19
इसी भीड़ के बीच मौजूद रहीं आगरा की एसीपी डॉ. सुकन्या शर्मा ने एक पल की भी देरी किए बिना तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को फर्स्ट एड दिया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
___________