• –ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मथुरा की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

रिपोर्ट 🔹राहुल गौड

मथुरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र मथुरा की जिला कार्यकारिणी की बैठक राया के गणेश बाग में जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल कराहरी वालों की अध्यक्षता में हुई। आगामी समय में होने वाली जिला स्थाई सीमित की बैठक में पत्रकारों के सामने आ रही समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने को प्रस्ताव बनाऐ गये। तथा संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथियों के बीमा कराने के लिए बिचार विमर्श करते हुऐ गत बर्षो की तरह आयोजित होने वाले सम्मेलन को लेकर के चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता की ताकत सच्चाई और निष्पक्षता में है और हमें इस ताकत का उपयोग खबरों के माध्यम से करना चाहिए तथा हमें पीत पत्रकारिता से दूर रहना चाहिए। कुछ दिनों पहले संगठन से जुड़े हमारे एक युवा पत्रकार साथी मोहनवीर की बीमारी के कारण निधन होने पर जिस प्रकार संगठन के साथियों ने परिवार की आर्थिक मदद करने में जो भूमिका निभाई तथा प्रशासन से भी मदद दिलाने का जो काम किया है वह बहुत सराहनीय रहा।

आज हमारे संगठन के निवेदन पर मृतक मोहनवीर का बेटा एक प्राइवेट विद्यालय मे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहा है यह सब हमारे संगठन के लिए बहुत ही गर्व का बिषय है।

बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल के अलावा  तेजवीरसिंह मिथलेश चौधरी, बांके लाल सारस्वत, मनोज शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, खेमचंद अग्रवाल, किशन वर्मा, पप्पन गुरु, चंद्रेश निडर, पंकज गुप्ता, अनुज सिंघल, अभिनव उपाध्याय, सतीश तरकर, अमित अग्रवाल कुनाल अग्रवाल सहित आदि पदाधिकारी व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version