एटा/अवागढ। विकास खण्ड अंतर्गत गांव जिनावली में रजबाह नूंह से अबागढ़ टुणडला मार्ग के जिनावली पुल के पास रजबाह में पगुलिया होने के कारण पानी जिनावली सड़क के ऊपर होकर बह रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बंबा की पटरी के ऊपर से पानी बहने के कारण नई बनी हुई सड़क भी टूट रही है।

जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिनावली के धर्मवीर सिंह, उदयवीर सिंह, प्रत्येन्द्र पाल सिंह भूरे ठाकुर, नागेन्द्र सिंह बबलू, सोनू सिंह, सतेन्द्र कुमार, वी पी सिंह, पप्पू सिंह, सतेन्द्र कुमार व अन्य कई ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से अति शीघ्र समस्या निस्तारण कराने की मांग की है।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version