फिरोजाबाद: जिले में दहेज के लिए गर्भवती की ससुरालीजन ने पिटाई की। उसे भूखा-प्यासा रखा गया। मांग पूरी न होने पर सात महीने की गर्भवती को घर से निकाल दिया। उसके पिता ने उत्तर पुलिस से मामले की शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजन पीड़िता को चारपाई पर लिटाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। जहां पीड़िता ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना मटसैना के आकलपुर दामोदरपुर के प्रदीप कुमार ने बेटी शिवानी की शादी 28 फरवरी 2023 को थाना उत्तर के नगला पानसहाय निवासी अश्वनी से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था।

पिटाई कर निकाल दिया घर से बाहर 

पिता ने बताया कि 21 मई 2025 को ससुरालियों ने 7 माह की गर्भवती शिवानी को पटककर पेट और पीठ में लात मारीं। पीड़िता को लेकर पिता कई बार उत्तर थाने गया, लेकिन थाना पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद बृहस्पतिवार को परिजन पीड़िता को चारपाई पर लिटाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version