🔹रिपोर्ट- सुनील गुप्ता
एटा। जैथरा कस्वा के थाना कार्यालय पर सोमवार को एक बैठक क्षेत्राधिकारी अलीगंज  नितेश गर्ग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सम्भ्रांत लोगों ने भाग लिया,

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि सात जून को होने बाली ईंद को सदभावना से मनाये, दंगा फिसाद करने बालों को पुलिस सख्ती से निपटेगी, अराजक तत्वों की जानकारी पुलिस को दें, आपकी सूचना गोपनीय रखी जायेगी, वही  क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग ने बताया कि आप सभी लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लें, कैमरों से आपको व पुलिस दोनों को काफी मदद मिल सकती है, कैमरा ठीक एक चौकीदार की तरह काम करेगा,

इसके अलावा अपराधी को भी अपराध करने में भय रहेगा, पुलिस हर समय आपकी सुरक्षा के लिए ततपर है,

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विजेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान राम रत्न शाक्य, सुनील गुप्ता धुमरी, ए पी चौहान,  अनिल यादव भलोल, चौकी इंचार्ज सन्दीप कुमार राणा, राकेश कुमार तोमर, विपिन भाटी,  मोहित भाटी, सचिन गुप्ता, जीतू तोमर मान पूरा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे,

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version