फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा के संतोष नगर स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार प्रातः 10 बजे कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्मम सैलानियों की हत्या के विरोध में रूट मार्च निकालकर केंद्र सरकार से आतंकवादियों व आतंकवाद परस्त देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की ।

हाथों में विरोध की तख्ती लिए छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था छात्र-छात्राओं ने आतंकवाद के पनाहगार देश पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए इस दौरान प्रमुख रूप से आरएसएस के नगर संघ चालक राम जी गोयल, प्रमेंद्र फौजदार नगर कार्यावाह नितिन सांवरिया, स्कूल के प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह, आचार्य साहूकार सिंह, गोविंद सिंह, आकाश अग्रवाल समेत कई मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version