फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार दोपहर अटल आवासीय विद्यालय समीप ग्राम जाजऊ सरकारी कृषि फार्म क्षेत्र व किसानों के खेतों लगभग 200 बीघा क्षेत्रफल में आग लगने से कंपास मशीन द्वारा खेतों में गेहूं काटने के बाद अवशेष बचे गेहूं व भूसा में भयंकर आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। सूचना के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है।

बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से सरकारी फॉर्म व डेढ़ दर्जन करीब किसानों जिनमें सुरेश सिंह, कालू प्रधान ,जयपाल सिंह, योगेश, छोटू ,दिनेश पंडित, यदुवीर हंसा , हरिभान सिंह, जगबीर सिंह ,अशोक आमेट अन्य किसानों के खेतों में कंपास द्वारा काटी गई नरी व भूसे में आग लग जाने से विकराल स्थिति हो गई।

सूचना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची जहां ग्रामीणों की मदद से बा मुश्किल आग पर काबू पाया जा सका आग सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल, थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version