आगरा। मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के बाद घायलों का इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में लगातार जारी है। हादसे में घायल दो और लोगों को गुरुवार  को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जिसके बाद कॉलेज में उपचाराधीन घायलों की संख्या 14 हो गई है।

गुरुवार  को आंबेडकर नगर निवासी गिरीश चंद्र और मऊ निवासी शिवमूरत को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती किया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है और आवश्यक चिकित्सकीय जांचें की जा रही हैं। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल अपराजिता और पवन कुमार को बेहतर उपचार के लिए क्रमशः एसजीपीजीआई लखनऊ और केजीएमयू रेफर किया गया है। इसके अलावा एक घायल मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

एक अन्य घायल पुरुषोत्तम त्रिपाठी को सीने में चोट आई थी। परिजन उन्हें इमरजेंसी से निजी अस्पताल लेकर चले गए। इसी तरह एक और घायल मरीज के परिजन भी उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हादसे के बाद कुल 17 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इनमें से बुधवार को उस्मान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनकी पत्नी नसीमा का सिर का सीटी स्कैन कराया गया था, जिसमें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं पाई गई। हालत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। नसीमा अपने बेटों के साथ पति का शव लेकर हमीरपुर स्थित अपने घर चली गईं।

फिलहाल एसएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी और हड्डी रोग विभाग में 14 घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की टीम लगातार मरीजों की निगरानी कर रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version