फतेहाबाद/आगरा: उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फतेहाबाद पुलिस ने कस्बे के अंबेडकर चौक पर अभियान चला कर जाति सूचक शब्द लिखे दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों को रोककर उनके जाति सूचक शब्द साफ करवाएं तथा वाहन चालकों को चेतावनी भी दी । इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कस्बे के अंबेडकर चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब एसीपी अमरदीप लाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ जाति सूचक शब्द लिखे दोपहिया तथा चार पहिया वाहन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोका तथा उनके वाहनों के ऊपर लिखे शब्दों को साफ करवा दिया।

इंस्पेक्टर के मुताबिक इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वाहनों के ऊपर कोई भी जाति सूचक शब्द ना लिखा जाए, इस दौरान कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता बदल लिया। वहीं वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version