आगरा। अकोला ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनखेड़ा में जलभराव की विकराल समस्या ने ग्रामीणों का सब्र तोड़ दिया है। यहां रहने वाली सावित्री देवी ने प्रशासन की अनदेखी से आहत होकर जल समाधि ले ली। उनका यह साहसिक कदम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।
गांव के प्राइमरी स्कूल और सावित्री देवी के घर के बाहर कई दिनों से पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक, 4 जुलाई की बारिश के बाद से हालात बद से बदतर हो गए। जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
दोपहर में सावित्री देवी ने चेतावनी दी थी कि यदि दो घंटे के भीतर कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो वे जल में उतरकर समाधि ले लेंगी। अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन्होंने जलभराव के बीच बैठकर जल समाधि ले ली। यह दृश्य देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि बीडीओ से कई बार शिकायत की गई। फोटो और वीडियो भी सबूत के तौर पर भेजे गए, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों का आरोप – “गांव में हालात बद से बदतर हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और बीमारी फैलने का डर है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम सब सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।”
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन की नींद टूटेगी या फिर हालात और बिगड़ेंगे?
—