फतेहाबाद/आगरा। मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत शनिवार को थाना बमरौली कटारा पुलिस टीम, एंटी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता व पंचायत सदस्यों को महिला सुरक्षा व स्वावलंबन से जुड़ी जानकारियां दी गईं।
इस दौरान घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, बाल विवाह प्रतिषेध व साइबर अपराध से बचाव पर चर्चा हुई। पुलिस टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1076, 1098, 181, 1930, 102 व 108 सहित जनसुनवाई पोर्टल व महिला आयोग से संबंधित सेवाओं की जानकारी देकर उपस्थित महिलाओं को सजग किया।
थानाध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद