आगरा। लखीमपुर खीरी जिले के प्राथमिक विद्यालय गोबरौला वि क्षे पलिया की शिक्षामित्र बहिन श्रीमती नन्दो राना का चयन बालविकास परियोजना अधिकारी (CDPO) के पद पर चयन होने पर मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र मिलने पर ताजनगरी आगरा के ब्लॉक खेरागढ़ शिक्षामित्र संघ की तरफ से बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं  इससे उन लोगों को सीख लेनी चाहिए। कि शिक्षामित्र अयोग्य हैं।

ऐसी कर्मठ शिक्षामित्र बहिन को तहेदिल से धन्यवाद और उनके परिवार सहित बहुत बहुत बधाई हो। बधाई देने वालों में सर्व जन शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छौंकर, ब्लॉक खेरागढ़ अध्यक्ष रनबीर सिंह सिकरवार एवं जिला संगठन मंत्री, रामपाल सिंह ठिठोलियां, समाजसेवी पत्रकार इस्माइल, उदयवीर सिंह सिकरवार, विजय सिंह सिकरवार, दीवान सिंह राजपूत, रामकुमार बघेल, प्रमोद कुशवाह प्रमोद सिकरवार, मदन मोहन चोवेन्द्र पाल सिंह पचौरी, विश्वेन्दर चाहर , सतीश चंद, हरीबाबू प्रधान, जय प्रकाश, जशोदा त्यागी, अंजना सिंह, पुष्पा परमार, मिथलेश रावत, उमा शर्मा, कल्पना तोमर, राजकुमारी बंसल, मधू आदि ने खुशी जाहिर की।

Exit mobile version