मथुरा। गोवर्धन तहसील के अंतर्गत आने वाले सहार गांव में पिछले पांच दिनों से करीब 200 घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सब-स्टेशन सहार के लाइनमैन ने बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली सप्लाई काट दी। इससे गांव के सैकड़ों लोग परेशान हैं।

बिजली गुल होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग मुरादाबाद के खिलाफ नारे लगाए और मौजूदा सरकार को भी आड़े हाथों लिया।

ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव नजदीक होने के बावजूद जनता को अंधेरे और परेशानी में झोंक दिया गया है। उनका सवाल है कि आखिर ऐसे हालात में गांव के लोग सरकार पर कैसे भरोसा करेंगे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version