फतेहाबाद/आगरा: ब्लॉक मिशन प्रबंधक (बीएमएम) संगीता के स्थानांतरण के विरोध में सोमवार को महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्याओं ने खंड विकास कार्यालय फतेहाबाद पर जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए संगीता का स्थानांतरण रद्द करने की मांग की।

महिलाओं का कहना था कि ब्लॉक फतेहाबाद में बीएमएम राजेन्द्र वर्मा और जगदीश प्रसाद का स्थानांतरण शिकायतों के आधार पर किया गया, लेकिन संगीता का स्थानांतरण बिना किसी ठोस कारण के किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में महिला बीएमएम का होना आवश्यक है, ताकि समूहों से जुड़ी महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस मामले की लिखित शिकायत की है। चेतावनी दी कि यदि संगीता का स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया तो वे समूह से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करेंगी।

हंगामा करने वाली महिलाओं में रेनू जादौन, ललिता चौहान, रीना, आशा, संतोष, पिंकी देवी, प्रियंका, सत्यवती, बीकेश, रचना, शिवदेवी, ऊषा, ममता, प्रेमवती, प्रीति, पूजा, माधुरी और राजेश्वरी सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version