फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र में डीएपी खाद की कालाबाजारी ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सरकारी दर तय होने के बावजूद बाजार में मनमाने दामों पर खाद बेची जा रही है। इस पर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम स्वाति शर्मा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई और दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि डीएपी खाद की सरकारी कीमत 1350 रुपए प्रति बैग तय है, जबकि फतेहाबाद बाजार में यह 1750 से 1850 रुपए प्रति बैग तक बेची जा रही है। किसानों ने एक दर्जन से अधिक खाद विक्रेताओं की सूची एसडीएम को सौंपी है। साथ ही उन किसानों के नाम और मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जिन्हें ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ी।

किसानों का आरोप है कि कुछ दुकानदारों के पास पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद वे किसानों को खाद नहीं दे रहे, ताकि बाद में और अधिक दाम पर बिक्री कर सकें।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम स्वाति शर्मा ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है और निर्देश दिए हैं कि जो भी दुकानदार दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version