फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र में डीएपी खाद की कालाबाजारी ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सरकारी दर तय होने के बावजूद बाजार में मनमाने दामों पर खाद बेची जा रही है। इस पर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को एसडीएम स्वाति शर्मा से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई और दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि डीएपी खाद की सरकारी कीमत 1350 रुपए प्रति बैग तय है, जबकि फतेहाबाद बाजार में यह 1750 से 1850 रुपए प्रति बैग तक बेची जा रही है। किसानों ने एक दर्जन से अधिक खाद विक्रेताओं की सूची एसडीएम को सौंपी है। साथ ही उन किसानों के नाम और मोबाइल नंबर भी दिए हैं, जिन्हें ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ी।

किसानों का आरोप है कि कुछ दुकानदारों के पास पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद वे किसानों को खाद नहीं दे रहे, ताकि बाद में और अधिक दाम पर बिक्री कर सकें।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम स्वाति शर्मा ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है और निर्देश दिए हैं कि जो भी दुकानदार दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version