मथुरा।मंगलवार को जमीन के मामले में सुनवाई न होने से नाराज एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हंगामा कर दिया। धौरेरा अहिल्यागंज निवासी राजकुमारी का आरोप है कि उसके परिजन और गांव के लोग उसे उसके ही खेत में काम नहीं करने दे रहे। शिकायत को लेकर वह पिछले आठ महीने से पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।महिला डीएम ऑफिस पहुंचते ही रोने-बिलखने लगी और अपने साथ लाए ज्वलनशील पदार्थ को खुद पर डालने का प्रयास करने लगी। यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हड़कंप में आ गए। पुलिस ने तुरंत उससे ज्वलनशील पदार्थ छीन लिया और उसे शांत कराने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला की स्थिति को नियंत्रित किया गया।राजकुमारी का कहना है कि अधिकारी उसे हर बार सिर्फ आश्वासन देकर लौटा देते हैं, जबकि उसके खेत को लेकर हो रहे अन्याय की सुनवाई कहीं नहीं हो रही। पुलिस और प्रशासन ने उसे आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version