📍समाचार सार :
आगरा के बरहन क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तिहैया गांव की 20 वर्षीय दिव्या मोबाइल पर बात करते-करते लूप लाइन पार कर रही थी और पुरी से नई दिल्ली जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस के आगे कूद गई। सिर इंजन से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद पोर्टर ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। युवती ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

रिपोर्ट 🔹 गोविन्द पाराशर

आगरा। मंगलवार दोपहर बरहन क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। स्टेशन अधीक्षक

रामपाल बघेल के मुताबिक, तिहैया गांव निवासी दिव्या मोबाइल पर बात करते हुए लूप लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान पुरी से नई दिल्ली जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची और दिव्या अचानक उसके सामने कूद गई। सिर इंजन से टकराने पर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिव्या काफी देर से फोन पर बातचीत कर रही थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंची, वह अचानक दौड़ते हुए लूप लाइन पार करने लगी और इंजन के सामने जा गिरी।

हादसे की जानकारी प्लेटफार्म पर मौजूद पोर्टर ने स्टेशन अधीक्षक को दी। कुछ ही देर में युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दिव्या ने यह कदम क्यों उठाया।

📌 पुलिस और रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।


Exit mobile version