• रिपोर्ट 🔹नेहा श्रीवास

गरौठा/झांँसी। जनपद झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम नुनार और लखावती के लोगों बीच जमीन की नाप-जोख कराने पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों के सामने विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गांवों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और गाली-गलौज के बीच लखावती गांव की महिलाओं ने नुनार गांव के पक्ष पर पुलिस के सामने ही चप्पलों से हमला बोल दिया।

यह नजारा वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस मौजूद होने के बावजूद महिलाओं ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चप्पलें बरसाईं और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। जानकारी के मुताबिक विवादित जमीन की नाप को लेकर दोनों गांवों के बीच पहले से ही तनातनी बनी हुई थी, जिस कारण गुरुवार को मामला अचानक भड़क उठा।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया है। साथ ही वायरल वीडियो और मौके की घटनाओं के आधार पर जांच की जा रही है। गरौठा पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version