आगरा। फिल्मी दुनिया के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आगरा में भी शोक की लहर है। ताजमहल को देखने की उनकी इच्छा हमेशा अधूरी रह गई। हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने भावुक होते हुए बताया कि दिल्ली के एक समारोह में धर्मेंद्र जी से हुई मुलाकात आज भी उनके ज़ेहन में ताज़ा है।

डॉ. कुरैशी ने कहा, धर्मेंद्र साहब ने मुझसे कहा था- ‘जैसे ही मेरी सेहत ठीक होगी, मैं आगरा ज़रूर आऊंगा और ताजमहल देखूंगा।’ यह वाक्य आज भी मेरे कानों में गूंज रहा है। उनकी यह हसरत पूरी न हो सकी, यह हमारे लिए बड़ी कसक है।

उन्होंने बताया कि उस मुलाकात में उन्हें ऐसा लगा कि वे सिर्फ एक सुपरस्टार से नहीं, बल्कि एक बेहद संवेदनशील और इंसानियत से भरे व्यक्ति से मिल रहे हैं, एक ऐसे कलाकार से जो संप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक थे।

हिंदुस्तानी बिरादरी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डॉ. कुरैशी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि धर्मेंद्र के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष अदनान कुरैशी, मोहम्मद शरीफ कुरैशी, अदनान कुरैशी, विशाल शर्मा, गयास कुरैशी, विजय उपाध्याय, जियाउद्दीन, राजकुमार नागरथ ने भी अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि धर्मेंद्र जी की जगह कोई नहीं ले सकता। लेकिन हमें विश्वास है कि उनका परिवार और उनके चाहने वाले उनकी विरासत को हमेशा जीवित रखेंगे।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version