आगरा। विधानसभा क्षेत्रों में जारी एसआईआर प्रक्रिया में भारी अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं। कई जगहों पर बीएलओ नागरिकों को फॊर्म-6 उपलब्ध नहीं करा रहे, जबकि निर्वाचन आयोग ने इसे अनिवार्य श्रेणी में रखा है। इस लापरवाही का सबसे अधिक असर उन युवाओं पर पड़ रहा है जो पहली बार वोटर बनने की प्रक्रिया में हैं।

फॊर्म-6 न मिलने से 18 वर्ष से ऊपर के नए मतदाता फ़ॉर्म नहीं भर पा रहे। इसके अलावा जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से कट गया था वे दोबारा शामिल होने के अवसर से वंचित होते दिख रहे हैं। एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐसे हजारों नागरिक ड्राफ्ट और अंतिम दोनों सूची से बाहर रह जाने की आशंका में हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक भी परेशान हैं क्योंकि दस्तावेज़ों की कमी के कारण वे आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शब्बीर अब्बास ने प्रशासन और चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

श्री अब्बास ने स्पष्ट कहा कि यह स्थिति लोकतांत्रिक अधिकारों से समझौते जैसी है। उन्होंने चार मुख्य मांगें रखते हुए कहा कि सभी बीएलओ को निर्देश दिए जाएं कि वे तुरंत फॊर्म-6 उपलब्ध कराएं।

एसआईआर अवधि में फ़ॉर्म न भर पाने वालों को विशेष अनुमति देकर राहत दी जाए। जिन नागरिकों के पास आवश्यक दस्तावेज़ नहीं हैं, उनके लिए वैकल्पिक प्रमाण स्वीकार किए जाएं। जरूरत पड़ने पर सहायता शिविर लगाए जाएं ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रहे।

शब्बीर अब्बास ने कहा कि त्वरित कार्रवाई से हजारों लोगों का मतदान अधिकार सुरक्षित रहेगा और एसआईआर प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाये रखने में मदद मिलेगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version