आगरा। शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों और एकता थाना पुलिस के बीच मंगलवार-बुधवार देर रात गढ़ी देवरी पुलिया के पास मुठभेड़ हो गई। मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की घटना में वांछित इन बदमाशों की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।

एसीपी पीयूषकांत राय ने बताया कि इंस्पेक्टर एकता हंसराज भदौरिया को देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक गढ़ी देवरी पुलिया के आसपास घूम रहे हैं और किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी।

पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे मौके पर गिर पड़े। पुलिस टीम ने तुरंत दोनों घायल बदमाशों को दबोच लिया और पीछा कर उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपने नाम सुंदर और सूरज बताए, जबकि उनके साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है। सभी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घायल बदमाशों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क और हाल में हुई लूट की वारदातों में उनकी भूमिका की पड़ताल कर रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version