फतेहाबाद/आगरा: थाना क्षेत्र में युवक के पिता के साथ टप्पेबाजी कर 65 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में रविवार सुबह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने साथी रोड फिरोजाबाद से वांछित अभियुक्त शहबाज पुत्र वारिस निवासी अब्बास नगर, थाना रामगढ़, जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि थाना फतेहाबाद में दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार 23 अगस्त 2025 को रामदेव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता भैंस बेचकर फतेहाबाद सामान खरीदने आए थे। दोपहर करीब एक बजे मंडी चौराहे पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें बातों में उलझाकर फर्जी सोने के कुंडल देकर 65 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। इस संबंध में थाना फतेहाबाद पर मुकदमा संख्या 340/25, धारा 318(2)/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार इससे पूर्व इस मामले में शामिल दो अन्य अभियुक्त अजमेरुद्दीन पुत्र मुजाबिर रहमान और अरमान पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

