फतेहाबाद/आगरा:  कमिश्नरेट आगरा के निर्देश पर चलाए जा रहे गिरफ्तार वारंटी अभियान के तहत थाना फतेहाबाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शनिवार को की गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो वारंटी अभियुक्त अपने ठिकाने पर मौजूद हैं। तत्पश्चात पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला सुन्ना पुत्र नेकराम निवासी ग्राम ताल का पुरा, सांकुरी कला, थाना फतेहाबाद शामिल है, जिसके विरुद्ध वाद सं. 24181/24 में धारा 147, 148, 323, 504, 506, 308 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज है। दूसरा अभियुक्त सोनू पुत्र बंगाली निवासी गोरख मार्केट कस्बा फतेहाबाद है, जो मु.अ.सं. 28/15 धारा 135 विद्युत अधिनियम में वांछित चल रहा था।

इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान, उ.नि. रविन्द्र पंवार, का0 दिनेश कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version