आगरा। वीआईपी प्रोटोकॉल से जुड़े आगरा जोन कार्यालय में तैनात एक मुख्य आरक्षी से 3 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने खुद को रिलायंस रिटेल का असिस्टेंट मैनेजर बताकर पीड़ित को महंगे सामान 50% डिस्काउंट पर दिलाने का लालच दिया, लेकिन सामान न भेजकर रकम हड़प ली। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो भेजा गया चेक दो बार बाउंस हो गया और आखिरी बार फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई।

पीड़ित चरण सिंह, जो वीआईपी मेहमानों के होटलों में चेक–इन/चेक–आउट की जिम्मेदारी संभालते हैं, का परिचय द-होस्टलर्स होटल के मैनेजर रजत तिवारी के जरिए अंकित रॉयल नामक युवक से हुआ। अंकित खुद को जोधपुर का और वर्तमान में जयपुर का रहने वाला बताता था। वह करीब छह माह तक उसी होटल में रुका, जिससे विश्वास और गहरा हो गया। वह रजत तिवारी की शादी में भी शामिल हुआ था।

दिल्ली बुलाकर दिया 50% डिस्काउंट का लालच

एक दिन जब चरण सिंह काम से दिल्ली पहुंचे, तो अंकित रॉयल ने उन्हें इंदिरापुरम, गाजियाबाद स्थित विन्डसर अपार्टमेंट में अपने फ्लैट पर रुकने का प्रस्ताव दिया। यहीं उसने खुद को रिलायंस रिटेल का असिस्टेंट मैनेजर बताते हुए कहा कि “आप लकी हैं… कंपनी में स्टॉक सेल चल रही है। हर प्रोडक्ट 50% डिस्काउंट पर दिला दूंगा।” लालच में आकर पीड़ित ने अमेज़न–स्नैपडील से महंगे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों सहित करीब 3 लाख रुपये का सामान बुक कराया और रकम सीधे उसके खाते में भेज दी।

महीनेभर तक बहाने, आईपीएल का ‘सर्वर रूम’ वाला नाटक

एक महीने तक सामान न आने पर जब पीड़ित ने पूछताछ की, तो अंकित हर बार नया बहाना बनाता रहा।  कहता था कि “भैया, आईपीएल में सर्वर रूम में हूं… सर्वर डिले है… बस जल्दी भेज दूंगा…”। लेकिन जब संदेह बढ़ा और पीड़ित इंदिरापुरम पहुंचे, तो हकीकत सामने आई। फ्लैट डेली रेंटल था और अंकित पहले ही वहां से भाग चुका था।

दो बार चेक बाउंस, फिर धमकी

पैसे लौटाने के नाम पर आरोपी ने इंडसइंड बैंक का ₹2 लाख का चेक पीड़ित को पोस्ट से भेजा। पीड़ित ने आरोपी द्वारा बताए गए दिन पर बैंक में दोनों बार चेक लगाया, लेकिन दोनों ही बार चेक बाउंस हो गया। अंतिम बार 4 अगस्त 2025 को आरोपी ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि पैसे को भूल जाओ… ज्यादा परेशान किया तो जान से मार दूंगा।

मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

चरण सिंह की तहरीर पर थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, चेक बाउंस और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अंकित रॉयल की तलाश में दबिश दे रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version