आगरा: आगरा के ताजगंज क्षेत्र में प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के पास रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। झड़प इतनी उग्र थी कि बेल्ट, लात-घूंसे और हाथापाई खुलेआम हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद अचानक शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर टूट पड़े और मारपीट काफी देर तक चलती रही। हैरानी की बात ये कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी तुरंत मौजूद नहीं था।

मारपीट में कई युवक घायल हो गए। कुछ को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल इधर-उधर भागते नजर आए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

रविवार को काल भैरव मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन मंदिर परिसर और आसपास पुख्ता पुलिस व्यवस्था न होने से सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। श्रद्धालुओं के बीच हुई इस घटना से लोग भयभीत हो गए।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बेल्ट और मुक्कों से हमला करते साफ दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना ताजगंज क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल उठा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर मौजूद होती, तो हालात इतने नहीं बिगड़ते।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version