आगरा: आगरा का सबसे व्यस्त रामबाग चौराहा रविवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, जब दो कारों की छोटी-मोटी टक्कर ने हिंसक विवाद में तब्दील होकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। टक्कर के फौरन बाद दोनों गाड़ियों से उतरे लोग आपस में भिड़ गए, गाली-गलौज से मारपीट शुरू हो गई और चौराहा पल भर में रणक्षेत्र बन गया।

राहगीरों में खौफ फैल गया, जबकि यातायात पूरी तरह ठप हो गया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा, वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लगभग एक किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम रहा। कई लोग वैकल्पिक रास्ते अपनाने को मजबूर हुए।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर पुलिस चौकी मौजूद होने के बावजूद पुलिसकर्मी लंबे समय तक मूक दर्शक बने रहे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे विवाद और भड़क गया।

घटना के दौरान कई राहगीरों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीच चौराहे पर लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े हैं, गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी हैं और ट्रैफिक पूरी तरह बाधित है।

पुलिस ने अब वीडियो के आधार पर जांच शुरू करने की बात कही है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version