रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे मंडी गुड़ रेलवे फाटक के समीप रखे चाऊमीन, पेटीज, गुटका समेत अन्य सामान के धोखे में चोरी करने का प्रयास करते हुए ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ लिया जिन्हें पुलिस के हवाले किया है पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है ।

ग्राम मंडी गुड़ निवासी सनी अग्रवाल पुत्र गिरधारी लाल ने बताया कि रेलवे फाटक के समीप मेरा चाऊमीन पेटीज अन्य सामान का खोखा लगा हुआ है रात्रि 11:00 बजे करीब अछनेरा थाने क्षेत्र के गांव कचोरा गांव निवासी तीन युवक खोके को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे गांव के एक व्यक्ति को दिखाई दिये जाने पर शोर मचा कर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई ।
पुलिस तीनों युवकों को पड़कर थाने ले गई है जहां उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है ।

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version