रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा । कस्बा पुलिस  चौकी के अंतर्गत मोहल्ला खिड़की आगा में भागवत आचार्य आशीष पाराशर के सुने घर से अज्ञात चोरों ने झीना के रास्ते घर में प्रवेश कर कुंडी तोड़कर अलमारी में रखे 20 हजार नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी की ।

पीड़ित भागवत आचार्य आशीष पाराशर पुत्र पंडित सुरेश चंद शर्मा ने चोरी की जानकारी थाना पुलिस को देते हुए बताया झीना के रास्ते अज्ञात चोर प्रवेश कर गए जहां कमरे में रखी गोदरेज का ताला तोड़कर 7 सोने की अंगूठी,दो लर पेंडल , चांदी की तोड़िया 20 हजार रुपए नगदी को चोर चुरा ले गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज वह आसपास के ग्रामीणों से चोरी के बारे में जानकारी जुटाई ।
भागवत आचार्य के अनुसार वह कथा के सिलसिले में बाहर गए हुए थे वहीं पत्नी मायके में थी ।

_____________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version