🔹 समाचार सार:
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के जजौली गांव स्थित कंपोजिट शराब के ठेके में नकाबपोश चोरों ने पीछे की दीवार से सेंध लगाकर घुसपैठ की और ₹4800 नगद व शराब की दर्जन भर बोतलें चुरा लीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सेल्समैन गौरी शंकर की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

• “ठेका बना टारगेट: नकाबपोशों ने दीवार में सेंध लगाकर उड़ाई शराब और कैश”

• “शराब के ठेके में चोरी की वारदात – CCTV फुटेज में कैद नकाबपोश चोर”

🔴 नकाबपोश चोरों ने पीछे की दीवार से ईंटें हटाकर की सेंधमारी

🔴 ₹4800 नगद और शराब की दर्जन भर बोतलें चोरी

🔴 CCTV फुटेज से चोरों की पहचान में जुटी फतेहपुर सीकरी पुलिस


📍 रिपोर्ट🔹 दिलशाद समीर,

फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जजौली स्थित कंपोजिट शराब के ठेके में बीती रात नकाबपोश चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी और शराब की बोतलें चुरा लीं। चोर ठेके के पीछे की दीवार से ईंटें उखाड़कर अंदर दाखिल हुए और करीब 4800 रुपये नकद समेत दर्जन भर शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए।

पीड़ित सेल्समैन गौरी शंकर ने बताया कि ठेका बंद कर सभी कर्मचारी घर चले गए थे। सुबह पहुंचने पर देखा गया कि पीछे की दीवार से सेंध लगाई गई है और कैश व शराब गायब है।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


Exit mobile version