आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशुरानी को पुनः तीन साल के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति बना दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राज्यपाल ने पत्र जारी कर दिया है।

30 सितंबर 2022 को प्रोफेसर आशु रानी को डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था। आज उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था। इस बार भी उन्होंने कुलपति बनने के लिए आवेदन किया था। पांच लोगों में उनका चयन हो गया था।

हाल ही में राज भवन में साक्षात्कार भी हो गया था।  सभी के द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि प्रोफेसर आशु रानी को ही रिपीट किया जाएगा। बस आदेश का इंतजार हो रहा था। सुबह से विश्वविद्यालय में चर्चाएं भी थी आज शाम तक आदेश आ जाएगा।

इसके पीछे कारण यह भी था कि कुलाधिपति दीक्षांत समारोह में उनकी तारीफ करके गई थीं। प्रोफेसर आशु रानी को रिपीट किए जाने के बाद प्रोफेसर बृजेश रावत, प्रोफेसर अनिल गुप्ता, प्रोफेशर मनु प्रताप सिंह, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर रणवीर सिंह, प्रोफेसर संजय चौधरी, डॉक्टर आनंद टाइटलर, पूजा सक्सेना, दीपक आदि के द्वारा बधाई दी गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version