आगरा।मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल की अध्यक्षता में आज दिनांक 07.11.2025 को मंडल कार्यालय के सभागार से इंदिरा गाँधी स्टेडियम, नई दिल्ली के लाइव लिंक के माध्यम से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित मास सिंगिंग कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई । इस अवसर ने राष्ट्रीय स्तर पर मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को और सशक्त किया। वर्ष 2025 में वंदे मातरम गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। श्री बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम अक्षय नवमी के पावन अवसर पर, 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। वंदे मातरम पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था। मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और आत्मथगौरव की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति दी। यह गीत राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक चिरस्थायी प्रतीक बन गया है।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के स्टेशनों पर वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है| रेलवे बोर्ड द्वारा आगरा मण्डल हेतु नामित स्टेशन आगरा कैंट स्टेशन पर वंदेमातरम् स्मरणोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें वंदे मातरम् का सामूहिक गायन स्टेशनों पर किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को वंदे मातरम् के महत्व और इतिहास से जोड़ना और राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान बढ़ाना है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रन मोदी जी ने आज सुबह लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक राष्ट्रीाय गीत वंदे मातरम रचित किए जाने के वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है, जो इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्या में आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्री य गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और सदा ही राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के साथ शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version