मथुरा।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन (Rationalization) के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न।
           बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों से श्री प्रेमप्रकाश एडवोकेट जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी, श्री मुनेन्द्र सिंह निगम जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी, श्री टीकेन्द्र सिंह जिला सचिव कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), श्री बलवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, श्री आकाश चौधरी संयोजक (एसआईआर) भारतीय जनता पार्टी तथा श्री सचिन कुमार प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी उपस्थित रहे। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही, उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर एस0के0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
            बैठक में सभी को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण से पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन दिनांक 29 अक्टूबर 2025 से 4 नवंबर 2025 तक किया जा चुका है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार कराने हेतु दिनांक 06 एवं 07 नवंबर 2025 है। दिनांक 10 नवम्बर 2025 को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
         मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची मा० प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिनांक 10 नवंबर 2025 को उपलब्ध कराई जाएंगी। वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन के पश्चात् शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अन्तिम रूप दिनांक 18 नवंबर 2025 को दिया जाएगा।
         दिनांक 19, 20 व 21 नवंबर 2025 को जिला निर्वाचन अधिकारी को सभी संलग्नकों सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा। दिनांक 24 नवंबर 2025 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सम्भाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ प्रेषित किया जाएगा।
            उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में अवगत कराया है कि दिनांक 10-11-2025 को मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाना है, जिसकी आलेख्य सूची दिनांक 10-11-2025 को इस कार्यालय द्वारा पत्र के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। अतः सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों अनुरोध है कि मतदेय स्थल के संबंध में यदि आपको कोई शिकायत / सुझाव एवं प्रस्ताव हो तो उसे दिनांक 09-11-2025 के पूर्वाह्न 11.00 बजे तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / जिला निर्वाचन कार्यालय को लिखित रूप में उपलब्ध करादें, जिसमें उनकी आयोग के निर्देशों के अनुरूप जांच कराकर आश्यक कार्यवाही कराते हुए मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची दिनांक 10-11-2025 को प्रकाशित कराकर आपको उपलब्ध कराया जा सके।
           उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु बी०एल०ए० की नियुक्ति बूथवार विधान सभावार संबंधित ईआरओ एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version