रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान
आगरा। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने मोहब्बत की नगरी आगरा से इंसानियत और भाईचारे का संदेश देते हुए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना की। यह राहत सामग्री आगरा के गुरु के ताल गुरुद्वारे के बाबा प्रीतम सिंह जी को सौंपी गई, ताकि वे इसे पंजाब के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा सकें।

राहत सामग्री में कपड़े, आटा, चावल, आलू, बिस्कुट, नमकीन, साबुन, और मच्छरदानी जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। इस पहल के माध्यम से महापंचायत ने न केवल मदद का हाथ बढ़ाया, बल्कि इंसानियत और भाईचारे की मिसाल भी कायम की।
महापंचायत के प्रदेश सरपंच नदीम नूर ने कहा,
“सभी धर्म इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। आज हमने अपने भाइयों के लिए एक छोटी-सी मदद की कोशिश की है, ताकि इंसानियत जिंदा रहे।”
वहीं, अमजद कुरैशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,
“हम देश के लिए हर वक्त तैयार हैं। किसी भी संकट में एक-दूसरे की मदद करना सबसे बड़ी इबादत है।”
राहत सामग्री भेजने में नदीम नूर, एम.ए. काज़मी, अमजद कुरैशी, मुश्ताक कुरैशी, नदीम ठेकेदार, आबिद कुरैशी, अल्फेज़ खान, परवेज़ खान, चांद कुरैशी, अनवर पहलवान, दानिश कुरैशी, फैजान कुरैशी सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।
बता दें कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। इस संकट में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर मदद पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की यह पहल न केवल पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत का काम करेगी, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगी।
______________