फतेहाबाद/आगरा। डौकी के गांव धामोंटा में सोमवार को निर्माणाधीन आधुनिक विद्यालय में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पीली ईंटों और मात्र एक सरिया के पिलर के चल रहे निर्माण कार्य का कड़ा विरोध किया।
ग्राम प्रधान की उपस्थिति में ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि इसी प्रकार की निम्न गुणवत्ता की सामग्री उपयोग की गई, तो वे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य और उनकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है।
विरोध में समाजसेवी सत्येंद्र लवानिया, योगेंद्र, अशोक नेताजी, कमलेश पूर्व प्रधान, शिव शंकर, संजीव तिवारी, देशराज प्रधान, रमाकांत पाठक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को तुरंत रोकते हुए जांच की मांग की।
इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पुत्र अभिनव मौर्य ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय निर्माण में हो रही अनियमितताओं की जांच के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
संवाददाता- सुशील गुप्ता

