बस्ती। यूपी बैंक गोटवा के शाखा प्रबंधक सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक द्वारा जनहित में अनेक कल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं। लघु एवं सीमान्त किसानों को सहज ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे वैज्ञानिक विधि से खेती कर अपनी आय बढा रहे हैं।
उन्होने बताया कि गोटवा क्षेत्र में किसानों,लघु उद्यमियों को, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। क्षेत्र के अनेक लोग इसका लाभ उठाकर आगे बढ रहे हैं।
यूपी बैंक गोटवा के शाखा प्रबंधक सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक द्वारा सामाजिक विकास, आजीविका के विकल्प सुनिश्चित करके बेहतर समाज के निर्माण, महिलाओं को सशक्त बनाने, कौशल संवर्धन, वित्तीय साक्षरता के लिए सराहनीय प्रयास निरन्तर जारी है।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version